Coronavirus cases are increasing rapidly in Delhi. The hospital has been closed after a nurse was found corona positive at Bada Hindurao Hospital in Delhi. The entire hospital has been stirred by the nurse's corona positive. The administration has now cemented the hospital in view of the risk of infection and has decided that the hospital will be opened only after sanitizing.
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया है. अस्पताल में नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब अस्पताल को सीज कर दिया है और निर्णय लिया है कि अस्पताल को सैनेटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा।
#Coronavirus #DelhiNursePositive #HinduRaoHospital